लड़की ने घर से सोने-चांदी के जेवर सहित करीब 1 लाख रुपए नगद चुराए, आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका, सिवनी।सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है। एक लड़की जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। 14 अप्रैल को पंचम साहू पिता हिम्मत सिंह साहू निवासी दिघोरी ने बंडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी लड़की कु. प्रिया उर्फ आशू साहू (19) रात में घर से बिना बताए कही चली गई है। वह अपने साथ घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम भी ले गई है। जिस पर थाना बंडोल में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।

टीम बनाकर पुलिस ने की तलाशी

थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर ने थाना स्तर पर टीम बना कर गुमशुदा की तलाश शुरू की। गुमशुदा आशू साहू को उसके प्रेमी प्रदीप सेन निवासी दिघोरी के साथ पकड़ लिया। गुमशुदा आंशू साहू से सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम के बारे में पूछताछ की। उसने बताया कि प्रेमी प्रदीप सेन पिता बैजनाथ सेन निवासी दिघोरी व दोस्त अभिषेक बघेल पिता अशोक बघेल निवासी पुसेरा के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था। घर में अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम करीब 1 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। उसके बाद कार से सिवनी जाकर सिवनी मंगली पेठ में किराए के मकान में कपड़े रखे। नगदी रकम व सोने-चांदी के जेवर अभिषेक बघेल निवासी पुसेरा के घर में सुरक्षित रख दिए थे।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

आशू साहू, प्रेमी प्रदीप सेन दोनों निवासी दिघोरी व सहयोगी दोस्त अभिषेक बघेल के खिलाफ अपराध कायम कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोने-चांदी के जेवर कीमती 7 लाख रुपए नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये सामग्री हुई जब्त

एक टाटा टेगोर कार कीमती चार लाख रुपए, दो सोने का हार, तीन जोड सोने के टाप्स, एक जोड सोने का लटकन, एक जोड सोने के कंगन, दो सोने के मंगल सूत्र, दो सोने की अंगूठी, चांदी के जेवर करघन, दो जोड पेरपट्टी व अन्य सोने चांदी के जेवर कीमती करीब 7 लाख रुपए के व नगदी रकम 80,610 रुपए जब्त किए गए।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में धाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर, सउनि जसंवत सिंह, प्र. आर. अमर उईके आर. सुधीर. डेहरिया, सतीश पाल, अभय उईके शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.