चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 31 मई तक

राष्ट्र चंडिका, सिवनी।किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल उपार्जन नीति अनुसार रबी वर्ष 2022-23 विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्‍य पर चना, मसूर एवं राई-सरसो का उपार्जन प्रारम्भ हो चुका है, जो  31 मई 2023 तक चलेगा। भारत सरकार द्वारा विपणन वर्ष 2023-24 के अच्‍छे गुणवत्‍ता (FAQ) के चना, मसूर एवं राई-सरसो का समर्थन मूल्‍य क्रमश: रूपये 5335/- प्रति क्विटल, रूपये 6000/- प्रति क्विटल  एवं रूपये 5450/- प्रति क्विटल घोषित किया गया है।

      कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल एवं उपार्जन समिति द्वारा चना, मसूर एवं राई-सरसो के उपार्जन हेतु जिले में 13 उपार्जन केन्‍द्र निर्धारित किये गये हैं। उपार्जन केन्‍द्रों के अन्‍तर्गत सिवनी नगर तहसील हेतु सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्‍था सिवनी स्‍थान नरेला, सिवनी ग्रामीण हेतु माता रानी आजीविका स्‍व सहायता समूह कारीरात स्‍थान नरेला, बरघाट तहसील हेतु वृहत्‍ताकार सोसायटी बरघाट स्‍थान बरघाट, केवलारी तहसील हेतु आदर्श महिला आजीविका स्‍वसहायता समूह कारीरात स्‍थान पलारी, लखनादौन तहसील हेतु आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धूमा स्‍थान सनाईडोगरी एवं साजपानी, शंकर आजीविका स्‍वसहायता समूह बगलई स्‍थान आदेगांव एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनादौन स्‍थान लखनादौन निर्धारित किये गये है। इसी प्रकार धनौरा तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुडारी सुनवारा स्‍थान धनौरा, घंसौर तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कहानी स्‍थान कहानी एवं शोभा स्‍वसहायता समूह मझगंवा स्‍थान घंसौर निर्धारित किये गये है। कुरई तहसील हेतु श्री गन्‍जन आजीविका समूह स्‍वसहायता समूह कोहका स्‍थान हरहरपुर (गोपालगंज), एवं छपारा तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकरी समिति छपारा स्‍थान भीमगढ़ रोड छपारा निर्धारित किेये गये है।

      शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार चना, मसूर एवं राई-सरसो का उपार्जन सप्‍ताह में सोमवार से  शुक्रवार तक किया जावेगा। इस हेतु जिले में उपार्जन संस्‍था म.प्र. राज्‍य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) निर्धारित की गई है। उपार्जन पश्‍चात कृषकों को भुगतान जे.आई.टी. के माध्‍यम से भुगतान किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.