ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
उत्तरप्रदेश

एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना मंहगा पड़ा


2 Feb, 2022 12:15 PM

लखनऊ।  लखनऊ में बिजनौर के माती इलाके में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना मंहगा पड़ गया। रात को वह प्रेमिका के घर के पास चोरी चुपके पहुंचा ही था कि घने कोहरे के चलते कुएं में गिर गया। प्रेमी को कुएं में गिरा देख प्रेमिका ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर की मशक्कत के बाद भी प्रेमी को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाई तो कुएं के पास ही वह बैठकर रोने चिल्लाने लगी। चिल्लाहट सुनकर आसपास के कुछ लोग भी जुट गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला।   
  माती इलाके में एक युवक रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। इसी बीच प्रेमी सड़क किनारे बने कुएं में गिर गया। प्रेमी के कुएं में गिरने की बात पता चलते ही प्रेमिका आनन- फानन में कुएं के पास पहुंची। प्रेमी को करीब 40 फिट गहरे कुएं में गिरा देख पहले तो पकड़े जाने के डर से प्रेमिका ने चुपके से प्रेमी को कुएं से बाहर निकालने की तरकीब अपनाई। लेकिन सफलता नहीं मिली। कई प्रयास के बाद भी वह उसे बाहर नहीं निकाल पाई। काफी समय बीतने के बाद वह कुएं के पास ही बैठकर चीख पुकार मचाने लगी। चीख पुकार सुन आसपास के कुछ लोग मौक पर आ गए। गांव के लोगों को जुटता देख पहले तो डर के कारण वह टालमटोल करने लगी। बार- बार पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। इसपर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी कुएं में डाली और जीप से खींचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबकि गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था नहीं तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता।
 

Related Articles

Back to top button