भोपाल । मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है, प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरी पर आ सकती है। आपको बताएं वंदे भारत ट्रेन की मार्च के अंतिम हफ्ते से जबलपुर-इंदौर के बीच चलने की संभावना है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। साथ ही अहम बात बता दें की जबलपुर के कोचिंग यार्ड में वंदे भारतÓ ट्रेन के रैकों का रख-रखाव होगा।
गौरतलब है कि जबलपुर से इंदौर के रुट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से एमपी के तीन महानगर इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्पीड रेल सुविधा से जुड़ जाएंगे। और इसका फायदा इंदौर जबलपुर के अलावा भोपाल को भी होगा। जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह और इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की अहम भूमिका रही क्योंकि ये दोनों ही नेता वंदे भारत ट्रेनÓ के लिए काफी समय से प्रयासरत है।
विधानसभा चुनाव के कारण नेताओं की स्पीड बढ़ी
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी साल है मतलब साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द वंदे भारत ट्रेनÓ चलाने के लिए बीजेपी नेता रेल मंत्रालय पर दबाव बना रहे हैं। प्रदेश सरकार भी इस ट्रेन को चालू करने के लिए प्रयासरत है। लेटेस्ट अपडेट आपको बताएं जैसे ही चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री से रैक मिलेगा मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेनÓ को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।
दूसरी वंदे भारत ट्रेन की भी कवायद शुरू
आपको बताएं इंदौर से जयपुर के लिए भी एक और वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के रेल के यात्रियों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेनÓ में सफर का आनंद मिल सकेगा।
एमपी की वंदे भारत का रूट
इंदौर से जबलपुर के रूट पर देश की सबसे तेज स्पीड की ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। ट्रेन के आधुनिक रैकों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी जबलपुर मंडल के पास होगी। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी।
हाई स्पीड 100 किमी/घंटा की होगी
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर इसी रास्ते से जबलपुर वापस आएगी। एक अहम जानकारी आपको बता दें की वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन जबलपुर – भोपाल और भोपाल से इंदौर के मध्य रेलवे ट्रैक की अधिकतम स्पीड 130 किमी/घंटा की है। इसी कारण इस रूट पर उसकी फुल स्पीड से चलाना संभव नहीं होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.