हिमाचल प्रदेश
जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर, 36 यात्री घायल

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो चुकी है. हजारों लोग बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार को यात्रा के दौरान रामबन जिले के एक बड़ा हादसा हो गया. चंद्रकोट लंगर स्थल के पास पहलगाम की तरफ रहे यात्रियों के काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई. इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के पीछे की वजह एक बस के ब्रेक फेल होना है. इसके कारण बस ने अपना कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण पीछे आ रही अन्य बसें उससे टकरा गईं. बसों को साइड करने का समय नहीं मिला. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.