युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में संपन्न
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘युवा दिवस’ अवसर पर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के परिपेक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित हुआ।जिसमें विधायक दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय,अपर कलेक्टर सी एल चिनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत, पार्षद रामकुमारी बरमैया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों,अधिकारी-कर्मचा री गणमान्य नागरिकों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार का तीन चक्रों में अभ्यास के साथ ही अलोम विलोम,प्राणायाम, भ्रामरी का अभ्यास किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र में माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात आकाशवाणी से लाइव प्रसारित कार्यक्रम का श्रवण करते हुए आगामी कार्यक्रम संचालित हुआ। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन उपरांत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वचन हुआ।इसके उपरांत सूर्य नमस्कार का अभ्यास तथा योगासन आयोजित किए गए। विधायक दिनेश राय द्वारा उपस्थित छात्राओं तथा नागरिकों से स्वस्थ शरीर के निर्माण तथा खुशहाल जीवन यापन के लिए सूर्य नमस्कार एवं योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रहित के लिए आगे आने की बात कही।