अनूपपुर में नाबालिग ने लगाई फांसी ,हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, जानें पूरा मामला…
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में आने वाले सिलपुर गांव में 15 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी मामले को लेकर डायल 100 से पुलिस गांव में आई थी। इस दौरान मृतक हैपी प्रजापति पिता माखन प्रजापति अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। नाबालिग को मोबाइल से वीडियो बनाने से मना करने और मोबाइल छीन लेने और पुलिस द्वारा नाबालिग को मार ने के कारण नाबालिग निराश हो गया।
पुलिस की मार के कारण 15 साल के नाबालिग ने फांसी लगा ली। जिसके बाद नाबालिग को फंदे पर लटका देख तत्काल परिजन उसे कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतमा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने पुलिस के द्वारा नाबालिग से मारपीट को नाबालिग के आत्महत्या कारण बताया है। वहीं अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले में मजिस्ट्रेटरियल जांच बैठाने एवं कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.