इंदौर। नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9वीं में ब्रिज कोर्स से पढ़ाई कराने के लिए विशेष पुस्तकें भी स्कूलों तक पहुंचा दी गई है। लेकिन अधिकांश स्कूलों में विद्यार्थी पहुंच ही नहीं रहे है।
दरअसल, कक्षा आठवीं की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों को 9वीं की कक्षा में शामिल होना है। इस दौरान पुराने कोर्स को अपडेट करने के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया गया है। लेकिन आठवीं का परीक्षा परिणाम नहीं आने के चलते अधिकांश स्कूलों में गिनती के विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंच रहे है।
स्कूलों में पहुंच चुका है पाठ्यक्रम
जानकारी के अनुसार ब्रिज कोर्स के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अलग पाठ्यक्रम तैयार किया जाता है। जिसमें आठवीं पढ़े हुए कोर्स का समावेश होता है। ताकि जो विद्यार्थी आठवीं में कमजोर रहे है, उन्हें दोबारा 30 अप्रैल तक तैयारी करवाई जा सके। अफसरों ने बताया कि पांच अप्रैल तक सभी स्कूलों में 9वीं कक्षा के लिए ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम पहुंच चुका है। 30 अप्रैल तक इसी पाठ्यक्रम को बढ़ाया जा सकेगा। 15 जून के बाद नौवीं कक्षा का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ
एक प्राचार्य ने बताया कि ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम तो आ चुका है, लेकिन आठवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी नौवीं कक्षा में नहीं आ रहे है। जिसके चलते चंद विद्यार्थियों को ही पढ़ाया जा रहा है। बता दे कि अब तक आठवीं परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है। जिसके चलते अधिकांश विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए नहीं आ रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि सभी हाई स्कूल में कक्षा 9वीं में ब्रिज कोर्स से पढ़ाई करवाने के लिए कहा है।
परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ
एक प्राचार्य ने बताया कि ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम तो आ चुका है, लेकिन आठवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी नौवीं कक्षा में नहीं आ रहे है। जिसके चलते चंद विद्यार्थियों को ही पढ़ाया जा रहा है। बता दे कि अब तक आठवीं परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है। जिसके चलते अधिकांश विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए नहीं आ रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि सभी हाई स्कूल में कक्षा 9वीं में ब्रिज कोर्स से पढ़ाई करवाने के लिए कहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.