जिस बयान पर चांदनी चौक का एक जेबकतरा ना पकड़ा जाए, उस पर मेरी हुई गिरफ्तारी, पढ़ें केजरीवाल ने कोर्ट में क्या-क्या किया दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली के सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में आगे बढ़ाने के लिए केजरीवाल को एक अन्य आरोपी के सामने पूछताछ करानी है.
वहीं कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं, मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? उन्होंने कहा कि ईडी के पास मेरी गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह का कोई पर्याप्त आधार नहीं है? उन्होंने कहा कि किसी भी कोर्ट ने मुझे दोषी नहीं माना है, फिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया?
सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि काफी अच्छे माहौल में अभी तक मुझसे पूछताछ की गई है. उन्होंने कहा कि ईडी इस केस में अब तक 31 हजार पेज की रिपोर्ट बना चुकी है जिसमें मेरा सिर्फ 4 बयानों में जिक्र आया है. उन्होंने कहा कि ईडी का अरोप है कि सी अरविंद ने मेरे घर पर सिसोदिया को डॉक्यूमेंट्स दिए थे. मेरे घर पर सैकड़ों लोग आते रहते हैं. क्या इस आरोप पर मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है.
आइए जानें सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?
- केजरीवाल ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि मेरा नाम इस केस में क्यों आया? उन्होंने कहा कि इस केस में 31 हजार पेज की चार्जशीट फाइल हो चुकी है, जिसमें केवल 4 जगह पर मेरे बयान का जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि ईडी ने कहा है कि सी अरविंद जो मनीष सिसोदिया के सेक्रेटरी थे. उन्होंने मेरे पर सिसोदिया को डॉक्यूमेंट्स दिए. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर विधायकों के साथ ही सैकड़ों लोग आते हैं. मुझे क्या पता कौन क्या दे रहा है. डॉक्यूमेंट्स देते हैं तो क्या ये एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त है.
- केजरीवाल ने कहा कि दूसरा नाम मंगुटा श्रीनिवास के साथ जुड़ा है. वो मेरे घर पर जमीन की बात करने आए थे और बताया था कि हमें ट्रस्ट खोलना है. इस पर हमने उनसे कहा था कि प्रस्ताव दीजिए. हम एलजी को देंगे. इसके बाद जब श्रीवास के घर पर ईडी ने छापा मारा और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया तो उनके पिता टूट गए. बेटे की गिरफ्तारी से बाप टूट गया और बयान बदल लिए बाद में बेटे की जमानत भी हो गई और वो सरकारी गवाह बन गए यानी मिशन पूरा हुआ.
- केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ईडी ने जो चार्जशीट अभी तक फाइल की है, उसमें मेरे खिलाफ वाले ही स्टेटमेंट लगाए गए हैं. राघव मंगुटा के 7 स्टेटमेंट लिए गए. 6 में मेरा नाम तक नहीं लिया गया लेकिन सातवें में जब मेरे खिलाफ उन्होंने बयान दिया तो उन्हें जमानत मिल जाती है.
- केजरीवाल ने कहा कि ईडी अभी तक कोर्ट में ये साबित नहीं कर सकी है कि शराब घोटाले का पैसा कहां है? उन्होंने कहा कि इस केस में 100 करोड़ का आरोप है. उन्होंने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने आर्डर में कहा है कि मामला संदेहास्पद है. ईडी ने जो रिश्वत की बात की है वो संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि शरत रेड्डी से भी 9 स्टेटमेंट लिए जा चुके हैं और 8 में मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं था. 9वें में मेरे खिलाफ जैसे ही वो बयान देते हैं उन्हें जमानत मिल जाती है.
- केजरीवाल ने कहा, ED के दो मकसद है. एक आम आदमी पार्टी को खत्म करना, आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी, चोर बताना और दूसरा उगाही करना. केजरीवाल ने कहा कि शरद रेडी ने गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ रुपए चंदा दिया. जांच का मकसद ही पैसा वूसल करना है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.