भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के भोजशाला में ASI के सर्वे पर कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री PC शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। पीसी शर्मा ने कहा, कि BJP के पास इसके अलावा कोई मुद्दा नहीं है। पूर्व मंत्री ने भूखे पेट ना भजन होई गोपाला कहते हुए आगे कहा, कि बेरोजगारी, महंगाई से ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है।
लोकसभा चुनाव आ गए तो सर्वे हो रहा है फिर बंद हो जाएगा। विधानसभा चुनाव आएंगे तो फिर सर्वे शुरू हो जाएगा। इनके लिए तो ये सब खुल जा सिम सिम है। ये चुनाव के समय खुल जा सिम सिम कह देते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 11 मार्च को धार की विवादित भोजशाला को लेकर बड़ा फैसला दिया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने भोजशाला का एएसआई सर्वे का आदेश दिया है।
दरअसल, धार जिले में स्थित भोजशाला पर हिंदू और मुस्लिम समाज मंदिर-मस्जिद होने का दावा करा रहा है। इसको लेकर 7 अप्रैल 2003 को एएसआई ने एक अहम व्यवस्था बनाई थी। इसके तहत हिंदू समुदाय भोजशाला परिसर में मंगलवार को पूजा करेंगे और मुस्लिम समुदाय शुक्रवार को परिसर में नमाज अदा करेंगे। यह व्यवस्था तब से चली आ रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.