9 साल बाद पूरी हुई मेमू ट्रेन की मांग, इस रूट के यात्री उठा सकेंगे लाभ, यहां देखें शेड्यूल

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन की मांग पूरी हो गई है। बता दें कि खंडवा–सनावद के बीच आज से मेमू ट्रेन शुरू कर दी गई है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। बता दें कि 9 साल बाद ट्रैक वापस शुरू हुआ है। इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी लाभ होगा।

रेलवे बोर्ड ने खंडवा सनावद के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी कर टाइम टेबल जारी कर दिया है। फिलहाल मेमू ट्र्रेन खंडवा से सनावद के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इससे ग्रामीणों के अलावा देश के 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.