उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. दिन में हो रही गर्मी जल्द ही सर्दी में बदलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. वर्तमान में सुबह के समय होने वाले हल्के कोहरे को छोड़ दिया जाए तो कुछ दिनों से लखनऊ में मौसम अच्छा बना हुआ है. हालांकि दोपहर के समय होने वाली धूप की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. लेकिन मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश होने और तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में कल से तीन दिनों तक आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश के बाद लखनऊ के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने के आसार हैं.
लखनऊ का साप्ताहिक मौसम कैसा रहेगा?
मंगलवार 20 फरवरी को लखनऊ का मौसम – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. साथ ही यहां बारिश की भी संभावना जताई गई है.
बुधवार 21 फरवरी को लखनऊ का मौसम – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है.
गुरुवार 22 फरवरी को लखनऊ का मौसम – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.
शुक्रवार 23 फरवरी को लखनऊ का मौसम – न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. बादल छाए रह सकते हैं.
शनिवार 24 फरवरी को लखनऊ का मौसम – न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा लेकिन हल्की ठंडक बनी रहेगी.
रविवार 25 फरवरी को लखनऊ का मौसम – न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा.
आसपास के जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ के आसपास के जिलों की बात करें तो बाराबांकी में भी अगले तीन दिन ( मंगलवार से गुरुवार), उन्नाव में मंगलवार को, प्रतापगढ़ में बुधवार को, हरदोई में आज से चार दिन तक आंधी और बूंदाबांदी के आसार जताए गए है. हालांकि प्रयागराज में बूंदाबांदी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन 22 और 23 फरवरी को यहां बादल हो सकते है.
पश्चिमी यूपी में तेज हवाएं चलेगी
आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मेरठ आदि जिलों में आज सुबह से तेज हवाएं महसूस की गईं. मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, अलीगढ़, बागपत, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के अलावा बादल-बिजली का असर दिख सकता है. कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भी हवाएं चलने के आसार हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.