इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा पर जाएगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन से पांच मार्च को दक्षिण दर्शन यात्रा पर ट्रेन रवाना होगी। 10 रात और 11 दिन की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसमें इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यहां से भी यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

इसके लिए यात्रियों को इकोनामी श्रेणी में 19010 प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी में 30800 प्रति व्यक्ति और कंफर्ट श्रेणी में 40550 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। विशेष एलएचबी रेक से यात्रा कराई जाएगी। इसमें आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा की व्यवस्था रहेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.