संसद के शीतकालीन सत्र आज 21 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई। हालांकि, इस सत्र को 22 दिसंबर तक चलने का वक्त तय किया गया था। सत्र के दौरान लोकसभा में 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए और 18 विधेयक पारित किए गए।
जगदीप धनखड़ की नकल करने को लेकर विपक्ष को घेरा
हालांकि, संसद का शीतकालीन सत्र काफी चर्चा में रहा। इस सत्र के दौरान यानी 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक हुई। इसको लेकर विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान देने की मांग की और फिर इस कारण सदन में हंगामा रहा। वहीं सरकार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने को लेकर विपक्ष को घेरा।
सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 74 प्रतिशत रही
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी सहित अन्य मंत्रियों और सांसदों की उपस्थिति में सत्र के दौरान सदन में हुए कामकाज के बारे में सदस्यों को सूचित किया कि 4 दिसंबर, 2023 को शुरू हुए सत्र के दौरान 14 बैठकें हुईं जो लगभग 61 घंटे 50 मिनट तक चली। सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 74 प्रतिशत रही। सत्र के दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए एवं भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता – 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता – 2023, भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक- 2023, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक -2023 और दूरसंचार विधेयक – 2023 सहित 18 विधेयक पारित किए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.