इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर भी बना हुआ है। दरअसल, नवंबर महीने के लिए अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा थोड़ा मजबूत आया है, जिसके कारण इंटरेस्ट रेट को लेकर बदल रहा सेंटीमेंट कमजोर हुआ। नतीजतन बांड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई, वहीं सोना-चांदी की कीमत लगातार फिसल रही है। भारतीय बाजार में भी सोना–चांदी के दाम लगातार पांचवें दिन भी कमजोर देखे गए।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात कामेक्स पर सोना 30 डालर टूटकर 2003 डालर प्रति औंस और चांदी 92 से घटकर 22.97 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके चलते शनिवार को भारतीय बाजारों में सोना और चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सोना कैडबरी 250 रुपये घटकर 62350 प्रति दस ग्राम और चांदी 600 रुपये घटकर 73200 रुपये प्रति किलो रह गई। कीमतों में आई गिरावट से बाजार में ग्राहकी जोरदार देखने को मिल रही है।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 62350 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64000 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58070 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 62600 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73200 रुपये, चांदी टंच 73350 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74200 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 73800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 62400 रुपये तथा सोना रवा 62300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73600 रुपये तथा चांदी टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 63500 रुपये तथा सोना रवा 63450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73250 रुपये तथा चांदी टंच 73350 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.