रविवार सुबह करीब 10:30 बजे सज्जनविहार कालोनी में सात वर्षीय बालक दक्ष पुत्र प्रतापसिंह पर श्वान ने हमला कर दिया। इससे यश के चेहरे व हाथ पर घाव हो गए।
रहवासियों ने श्वान को भगाया और यश को अस्पताल ले गए। रहवासी समिति के अध्यक्ष बालमुकंद योगी ने बताया कि नगर निगम अमला श्वानों की धरपकड़ नहीं कर रहा है।
इससे बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है। मालूम हो कि नगर निगम ने पूर्व में जयपुर की फर्म को ठेका देकर 5000 श्वानों का बधियाकरण करवाया था।
इसके बाद नए सिरे से प्रक्रिया की गई, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। शहर में 10 से 20 श्वानों के झुंड सड़कों पर घूमते रहते हैं। प्रतिदिन दो या तीन लोगों को श्वानों के हमले का शिकार होना पड़ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.