कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इधर-उधर की बातें करके ‘महंगाई की महालूट’ से ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि आगामी चुनावों में जनता ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर महंगाई को लेकर एक चार्ट भी साझा किया गया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि प्रमुख खाद्य वस्तुओं पर महंगाई दर 10 प्रतिशत के करीब है खरगे ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा? उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, ‘महंगाई की महालूट’, से हटाना चाहतें हैं।
मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।” उन्होंने दावा किया, ‘‘खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी।” कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘महंगाई के मुद्दे पर जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.