सीमा हैदर सचिन से पहले कई लड़कों से संपर्क में थी सेना के अधिकारी को भी FB पर भेजी रिक्वेस्ट

ग्रेटर नोएडा। अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का केस लगातार उलझ रहा है। उसके पहचान पत्र के हिसाब से उम्र 21 साल है, जबकि सीमा ने पूछताछ में 27 वर्ष बताई है और बच्चे भी उसी के है। उत्तर प्रदेश एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा, सचिन और पिता नेत्रपाल से 11 घंटे तक पूछताछ की।

एटीएस सीमा हैदर के बच्चों को लेकर गई थी

दूसरे दिन हुई पूछताछ में सीमा के तीन बच्चों को एटीएस अपने साथ ले गई। सोमवार देर रात सीमा घर पहुंची तो सचिन और घरवालों को राहत मिली। मंगलवार सुबह जब एटीएस की टीमा दोबारा पूछताछ के लिए ले गई तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अन्य लड़कों के संपर्क में थी सीमा हैदर

दावा किया जा रहा कि सीमा दिल्ली-एनसीआर के कई युवकों से सोशल मीडिया पर संपर्क में थी। उसने सेना के अधिकारी को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी। सीमा हैदर का भाई आसिफ पाकिस्तानी आर्मी में था। उसके चाचा आर्मी में अधिकारी है।

एसएसबी से मांगी घुसपैठ की रिपोर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी से सीमा की घुसपैठ को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। सीमा हैदर के सोशल मीडिया गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है।

पाकिस्तान में मोबाइल खरीदा था

एक मोबाइल का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह बिल एटीएस की टीम को पूछताछ के दौरान सीमा के पास से मिला है। दावा है कि सीमा ने यह फोन पाकिस्तान में खरीदा था। उर्दू में बने इस बिल में मोबाइल की कीमत 70 हजार पाकिस्तानी रुपये लिखी है। जिसमें 10 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। शेष 60 हजार रुपये किस्त में देना बताया जा रहा है। बिल पर मोबाइल खरीदने की तारीख आठ मई 2023 लिखी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.