टेलीग्राम से प्रोडक्ट खरीदने में कारोबारी के साथ हो गई 1.62 लाख रुपये की ठगी पढ़िए कैसे

ग्वालियर। अगर आप भी टेलीग्राम एप का उपयोग करते हैं। आप भी टेलीग्राम पर आने वाली अलग-अलग पोस्ट और विज्ञापन के जरिये प्रोडक्ट खरीदते हैं या फिर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये…पहले यह खबर पढ़ लीजिए। क्योंकि ग्वालियर में एक कारोबारी के साथ टेलीग्राम एप से मोबाइल फोन की बुकिंग करवाना ही भारी पड़ गया। उसके साथ 1.62 लाख रुपये की ठगी हो गई। पढ़िए कैसे…

– थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्पण कालोनी में रहने वाले आयुष पुत्र वेदप्रकाश श्रीवास्तव टेलीग्राम एप का उपयोग करते हैं। उन्हें एप्पल कंपनी का नया मोबाइल खरीदना था।

जब वह टेलीग्राम चला रहे थे, तभी एक विज्ञापन उनके पास आया। इसमें मोबाइल खरीदने पर आकर्षक आफर लिखा हुआ था। जिस कंपनी की ओर से मोबाइल बेचा जा रहा था, उस कंपनी का नाम एपी कस्टम शाप है। इसमें जब आयुष ने फोन किया तो फोन उठाने वाले ने खुद को कंपनी का सेल्समैन बताया। फिर कहा कि कंपनी कस्टम ड्यूटी फ्री माल बेचती है। इसमें ग्राहक को बड़ा लाभ होता है। बाजार से सस्ते दाम पर मोबाइल व अन्य प्रोडक्ट मिल जाते हैं। आयुष को डील पसंद आई। बाजार से सस्ते फोन के लालच में उसने मोबाइल खरीदने का मन बना लिया। इसके बाद पहले उससे कुछ रुपये एडवांस लिए गए।

फिर अलग-अलग बार में 1.60 लाख रुपये जमा करवा लिए। जब तब आयुष को पता लगता तब तक ठगा जा चुका था। उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत की। इसके बाद शिकायती आवेदन थाटीपुर थाने भेजा गया। थाटीपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि इस मामले में कंपनी के एचआर मैनेजर सुनील साहेबराव, कर्मचारी मनीष शर्मा पर एफआइआर दर्ज की गई है। इनकी तलाश चल रही है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।

यह रखें सावधानी

– कभी भी इंटरनेट मीडिया पर कोई विज्ञापन आता है तो उसमें सस्ते आफर के झांसे में न आएं।

– बिना कस्टम ड्यूटी के कोई भी सामान नहीं बेचा जाता। यह सिर्फ धोखा है।

– एडवांस भुगतान न करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.