भोपाल। संबल योजना के 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सिंगल क्लिक से यह राशि श्रमिक परिवारों के खातों में अंतरित करेंगे।
श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संबल योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में 538 करोड़ और निर्माण श्रमिकों के दो हजार 114 प्रकरणों में 45 करोड़ 36 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
इसमें जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में 11 हजार 606 और भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त एक हजार 516 प्रकरणों की राशि भी शामिल है।
संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर चार लाख, सामान्य मृत्यु पर दो लाख, स्थायी अपंगता पर दो लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये देने का प्रविधान है। इसी तरह महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपये और बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा का भी प्रविधान है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.