राष्ट्र चंडिका, सिवनी।सिवनी जिले में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। लखनादौन कचहरी रोड वार्ड नं. 3 में रहने वाले एक अधिवक्ता से भी ऑनलाइन ठगी हुई है। आरोपी ने उनसे 19 हजार 600 रुपए ठग लिए। उन्होंने लखनादौन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम क्रेडिट कार्ड का केवायसी क्यों नही करा रहे हो। अधिवक्ता ने कहा कि मुझे केवायसी नहीं कराना है। फोन करने वाले ने कहा कि क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए में जो जानकारी मांगू मुझे दे दो। उसके मोबाइल पर ओटीपी का नंबर मांगा। जिसके बाद अधिवक्ता के खाते से 10 हजार रुपए। दो बार 4800-4800 रुपए कटने का मैसेज आया। इसके बाद अधिवक्ता लखनादौन थाना पहुंचा। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया है।