भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके मे दोस्त के साथ मारपीट का बदला लेने अपने साथियो के साथ निशातपुरा इलाके मे गये युवक की आदतन बदमाशो ने अपने साथियो के साथ मिलकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि गोली लगने के बाद घायल को उपचार के लिये निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था, जहॉ उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार अली उर्फ बच्चा पुत्र अब्दुल वहीद (28) ऑटो और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। बीती रात उसके साथी फैसल अब्बास का निशातपुरा के बदमाश सलमान से विवाद हो गया था। सलमान ने अपने भाई दिलशाद, इरशाद व दोस्त दानिश माया और टिल्लू के साथ मिलकर फैसल की धुनाई करते हुए उसे चाकू मारकर गंभीर से घायल कर दिया था। निशातपुरा का निगरानी बदमाश आरोपी सलमान गांधी नगर में हुए एक हत्याकांड में आरोपी है, ओर इस मामले में वह फिलहाल जमानत पर है। वहीं अली बच्चा तलैया इलाके का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ भी हत्याकांड सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। अली का गुर्गा फैसल अब्बास है, जिसका विवाद सलमान के साथियो से बीते दिन हो गया था। फैसल से मारपीट की जानकारी लगने पर अली गुस्सा हो गया और उसका बदला देने के लिये अली सलमान की तलाश में जुट गया। अली को अपने साथियो से सलमान के रात दो बजे घर लौटने की खबर मिली। इसके बाद अली अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ उसके मोहल्ले मे जा पहुंचा। इधर
अपने साथियो से अली के मोहल्ले में आने की भनक लगने पर सलमान और उसका गिरोह भी सतर्क हो गया। सलमान ने अपने साथियो इरशाद उर्फ टिल्लू, दानिश उर्फ माया, दिलशाद के साथ मिलकर शोएब अली को घेर लिया। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच होने लगी, इसी दौरान सलमान के किसी साथी ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली शोएब अली की कनपटी में और गर्दन में घुसकर सिर में धंस गई। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी वहॉ से फरार हो गये। नाजुक हालत में शोएब को उसके साथी इलाज के लिये अस्पताल उसे चिरायु अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोएब के बयान दर्ज किये। शोएब ने घटना बताई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया। वहीं शुक्रवार को शोएब ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस प्रकरण में पीएम रिर्पोट आने पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ायेगी। वहीं मामले मे फैसल की और से भी सलमान के खिलाफ निशातपुरा में प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.