जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में अचानक चेकिंग,चार्ज पर लगा मोबाइल बरामद

जिला जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में एक मोबाइल फोन बल्ब के होल्डर पर चार्ज पर लगा बरामद हुआ। जांच करने पर यह मोबाइल जेल में बंद दो हवालाती भाइयों का निकला। जिन्होंने तीन मीटर लंबी दो तारें का जुगाड़ लगाकर मोबाइल को चार्जर पर लगाया हुआ था।दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर लिया गया है।एएसआइ अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में जिला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि जेल में हाई सिक्योरिटी जोन की अचानक चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान ब्लाक नंबर तीन के सेल नंबर 11 के बाहर बरामदे की छत पर लगे बल्ब के होल्डर के साथ एक मोबाइल चार्जर पर लगा बरामद हुआ। जांच करने पर यह मोबाइल हवालाती कुलदीप सिंह व मनजीत सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी पत्ती फलियांवाली जिला तरनतारन का निकला। जोकि रिश्ते में दो भाई हैं। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।कोटकपूरा-मुक्तसर मार्ग पर गांव वड़िंग के पास मौजूद टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की अध्यक्षता में किसानों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए इस टोल को टैक्स मुक्त कर दिया गया। वहीं, टोल के मैनेजर के मुताबिक एक दिन टोल प्लाजा बंद रहने से कंपनी का डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.