ब्रेकिंग
बारापत्थर क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक: वीआईपी जोन में जनजीवन प्रभावित सिवनी की कॉलोनियों में मुंह ढंके बाइकर्स पर सवाल: कहीं संदिग्ध गतिविधि का संकेत तो नहीं? राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौ वंश की समस्या: मंत्री का बयान और धरातल की हकीकत सोनु पारासर हत्याकांड: डूंडासिवनी पुलिस जल्द करेगी खुलासा, मुख्य संदिग्ध हिरासत में थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा?
देश

गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के खाईं में गिरने से चार की मौत, गंगा स्नान को जा रहे थे प्रयागराज

गोंडा : तरबगंज- नवाबगंज मार्ग पर रविवार की रात करीब एक बजे दुर्जनपुर घाट के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पिकअप सवार लोग बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के हैं। जो गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पिकअप में 47 से ज्यादा लोग सवार थे। ऊपर से घना कोहरा भी था। ओवरलोडिंग और कोहरा ही हादसे की प्रमुख वजह बना

बताया जाता है कि पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनाई गई थी। जिस पर संगम स्नान करने के लिए मुंडेरवा बहराइच के ठकुराइन प्रवाह इकौना व पयागपुर के कुछ लोग इलाहाबाद संगम स्थान करने के लिए जा रहे थे। तरबगंज थाने से 10 किलोमीटर दूरी पर दुर्जनपुर घाट पुल का एप्रोच मार्ग रानीपुर पहाड़ी स्थित पंडित जगनारायण शुक्ल स्मारक महाविद्यालय के सामने तीव्र मोड़ पर बना है। घने कोहरे में प्रतिदिन गाड़ियां इस मोड़ पर पलट रही है। रात को अनियंत्रित होकर पिकअप गहरी खाईं में चली गई। घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तरबगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू ,हजारीलाल पासवान,संतदीन पांडेय व श्याम लाल शामिल हैं। श्यामलाल का शव सुबह बरामद हुआ है। जिसकी पहचान उनके परिवारजन के आने पर हो पाई है ।

सबसे पहले पहुंची पीआरवीः  घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पीआरबी । इसमें तैनात कांस्टेबल जयमाल, कांस्टेबल आनंद कुमार शुक्ला व चालक धर्मेंद्र पांडेय ने पानी में उतर कर लोगों को निकालना शुरू किया। इसके साथ ही एसडीएम कुलदीप सिंह व क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी को सूचना दी गई। घायलों को तहसील मुख्यालय लाया गया। कंबल वितरित कर अलाव की व्यवस्था की गई। उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया गया

एसडीएम कुलदीप सिंह के मुताबिक सूरदीन,पप्पू, रामावती, श्यामलाल, शीतल चौहान,मायावती चौहान, भगवाने, सीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अन्य सभी की हालत ठीक है।

Related Articles

Back to top button