नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आपने शायद ही सुना या देखा हो। अक्सर राहुल गांधी कई मंचों से मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। लेकिन ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की दो नीतियों की तारीफ की है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं के लिए लाई गईं उज्ज्वला स्कीम और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना एक अच्छा कदम है।
राहुल गांधी प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आप मोदी सरकार की उन नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं। इस सवाल का जवाब देकर राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि महिलाओं के लिए मुफ्त सिलिंडर देने वाली उज्ज्वला योजना और बैंक खाता खुलवाना अच्छे कदम हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत पर ऐसा विचार थोप रहे हैं, जिसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। अगर आप लोगों पर एक विचार थोपने की कोशिश करते हैं, तब इसकी प्रतिक्रिया आएगी ही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.