मुंबई कर को लगा महंगाई का डबल झटका, गैंस के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद दूध में दाम बढ़े

भैंस के दूध की कीमतों में एकमुश्‍त 5 रुपये का इजाफा

मुंबई । मुंबईकर पर बुधवार को महंगाई का डबल अटैक हुआ है। पहले रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी और अब दूध की कीमतों में भी उबाल आया है। मुंबई में बुधवार 1 मार्च, 2023 से दूध के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। मुंबई दुग्‍ध उत्‍पादक संघ (एमएमपीए) ने भैंस के दूध की कीमतों में एकमुश्‍त 5 रुपये का इजाफा किया है।एमएमपीए की ओर से बुधवार सुबह जारी रेट के अनुसार, मुंबई में अब 1 लीटर भैंस का दूध खरीदने के लिए 85 रुपये खर्च करना होगा, जो अभी तक 80 रुपये में मिलता था। नई दरें 31 अगस्‍त, 2023 तक जारी रहेंगी और इसके बाद एसोसिएशन एक बार फिर कीमतों की समीक्षा करेगा।
मुंबई में दूध की कीमत जिस तेजी से बढ़ रही है, यह आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा। आलम ये है कि बीते 6 महीने में ही यहां दूध की कीमत करीब 10 रुपये लीटर बढ़ चुकी है। पहले सितंबर में ही 5 रुपये दाम बढ़ाए गए थे। तब भैंस का दूध 75 रुपये से बढ़कर 80 रुपये लीटर हो गया था। आज हुई ताजा बढ़ोतरी के बाद दूध की कीमत 85 रुपये हो गई है। मुंबई में भैंस ही नहीं गाय का दूध भी महंगा हुआ है। फरवरी में महाराष्‍ट्र के सभी प्रमुख गाय दूध उत्‍पादक संघों के साथ ब्रांडेड उत्‍पादकों ने भी प्रति लीटर 2 रुपये दाम बढ़ा दिए थे। दूध उत्‍पादकों का कहना है कि दुधारू पशुओं की कीमत बढ़ ही रही, उनके चारे और दाना, तुवर, चूनी, चना आदि की कीमतों में भी 25 फीसदी तक उछाल आ चुका है। इसकारण हमें दूध की कीमतों को भी बढ़ाना पड़ रहा। मुंबई में रोजाना 50 लाख लीटर से ज्‍यादा भैंस के दूध की खपत हो रही।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.