ब्रेकिंग
सिवनी कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: चोर और स्नेचर गिरफ्तार, ₹1.39 लाख का माल बरामद डुंडा सिवनी पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा पर चर्चा आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, दिशा सालियान केस में मिली क्लीन चिट आपके पास भी है दिल्ली में पुरानी गाड़ी तो नो टेंशन, इस 3 जुगाड़ से आपकी कार नहीं होगी कबाड़ क्या चीन का व्यक्ति बन सकता है दलाई लामा का उत्तराधिकारी? खुद धार्मिक गुरु ने दिया जवाब अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत ऑपरेशन मेड मैक्स: एक गाड़ी की जांच से खुला इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट, ऐसे समझें पूरा नेटवर्क, अमित शाह... नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला?
देश

तालाब में उतराता मिला युवक का शव, रस्सी से बंधे हुए थे हाथ-पैर… हत्या का संदेह

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के हाथ और पैरों में रस्सी बंधी हुई थी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना वाराणसी के कादीपुर का बताई जा रही है, जहां नकाइन में स्थित शराब ठेके के पास तालाब में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। युवक के हाथ और पैरों पर रस्सी बंधी हुई थी और उसके शव को पत्थर से दबाया हुआ था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरु कर दी, लेकिन काफी देर बाद भी शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 28 से 30 साल बताई जा रही है। युवक ने गुलाबी रंग का चेकदार शर्ट और मटमैले रंग का लोअर पहना हुआ है। साथ ही उसकी जेब से एक डायरी भी बरामद की गई है।

वहीं, रोहनिया थाने के प्रभारी अनुराग कुमार मिश्रा ने बताया कि तालाब में शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान कादीपुर द्वारा दी गई थी। शव की शिनाख्त न हो पाने की वजह से उसे मोर्चरी में रखवाया गया है। अगले 72 घंटे तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जाएगा। शव की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की ओर से ही अंत्येष्टि कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शव देखने में 7 से 8 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान करने के लिए आस पास के थानों में भी इसकी सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button