फरवरी में बन सकता है अधिकतम तापामान का रिकॉर्ड

दिल्ली में फरवरी माह में तीन दिन से ज्यादा तीस डिग्री से अधिक तापमान रहने का रिकॉर्ड बन सकता है। फरवरी में अब तक तीन दिन पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा है। अब यह माह समाप्त होने में महज तीन दिन बाकी हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

वहीं, 25 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर तापमान में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा। वहीं, 28 फरवरी से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा, इसका असर दो से तीन मार्च तक रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली के पांच इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तापमान 31.4, पीतमपुरा में 31.2, आयानगर में 30.4, पूसा रोड में 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.