युवा मोर्चा मंडल कार्यकारिणी की घोषणा हुए चार दिन हुए है इसी बिच अब तक छः इस्तीफे आ चुके है। खेल प्रकोष्ठ से विधानसभा तीन के सह संयोजक भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके है। भेदभाव के आरोप लग रहे है। जिनके पास युवाओं की भीड़ है उन्हें छोटे पद दिए गए।
विधानसभा 3 में ठाकरे मंडल में चार इस्तीफे के बाद अब अटल बिहारी वाजपेई मंडल के दो इस्तीफे सोशल मीडिया पर शेयर हुए है।
भेदभाव का आरोप संदेश में शामिल है। विगत 21 फरवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा की विधानसभा 3 की मंडल कार्यकारिणी की घोषणा हुई घोषणा के बाद से कुशाभाऊ ठाकरे के शुभम प्रजापति, केशव खंडेलवाल, गोलू खींची, युवराज परेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा दिया अब अटल बिहारी वाजपेई मंडल के मनोज जोगी, हर्ष गढ़वाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे दिए हैं। जिसमें मुख्य बात यह है कि दोनों ही पदाधिकारियों को भेदभाव के दृष्टिकोण से उनके अनुकूल पद नहीं दिया, दोनों ही युवाओं के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं की फौज है इसके बावजूद भी जिन लोगों ने चुनाव में पैसे लेकर काम किया उन लोगों को बड़े पद दिए गए हैं इस बात से नाराज होकर दोनों ही युवा नेताओं ने अपने इस्तीफे दिए हैं | इस्तीफे की बौछार में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक अजय राठौर का नाम भी जुड़ सकता है। राठौर ने बड़े नेताओं को चिट्ठी लिख दी है। किसी भी दिन सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा कर सकते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.