ब्रेकिंग
सिवनी कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: चोर और स्नेचर गिरफ्तार, ₹1.39 लाख का माल बरामद डुंडा सिवनी पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा पर चर्चा आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, दिशा सालियान केस में मिली क्लीन चिट आपके पास भी है दिल्ली में पुरानी गाड़ी तो नो टेंशन, इस 3 जुगाड़ से आपकी कार नहीं होगी कबाड़ क्या चीन का व्यक्ति बन सकता है दलाई लामा का उत्तराधिकारी? खुद धार्मिक गुरु ने दिया जवाब अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत ऑपरेशन मेड मैक्स: एक गाड़ी की जांच से खुला इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट, ऐसे समझें पूरा नेटवर्क, अमित शाह... नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला?
देश

रायपुर पुलिस की पूछताछ में कालीचरण ने कहा वीडियो जारी कर सरेंडर करना चाहते थे

रायपुर। एक दिन की रिमांड पर लिए गए कालीचरण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रायपुर से फरार होने के बाद सरेंडर करना चाहते थे। इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में कालीचरण ने कई प्रश्नों को जवाब दिए। कालीचरण से फरारी को लेकर सवाल पूछा गया। इसमें कालीचरण ने कहा कि वह बागेश्वर धाम में दर्शन के बाद एक वीडियो जारी कर खुद सरेंडर करने की तैयारी में था। इससे पहले पुलिस पहुंच गई और गिरफ्तार कर लिया।

समर्थक भी पहुंचे थे

गिरफ्तारी की जानकारी के बाद कालीचरण के समर्थक इंदौर और अकोला से पहुंचे। इंदौर के एक समर्थक ने बताया कि गिरफ्तार के पहले वे सब कालीचरण से मिलने के लिए पहुंचने वाले थे। इससे पहले मीडिया में गिरफ्तारी की खबरे चलने लगी। जिसके बाद सब रायपुर पहुंचे।

गांव के पड़ोसी पहुंचे कालीचरण से मिलने

कालीचरण का मूलत: गांव महाराष्ट्र के अकोला में है। वहां से पांच लोग आए थे। उन्होंने कालीचरण से जुड़ी कई अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कालीचरण के भाई कि मेडिकल स्टोर की दुकान है। वहीं दो बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है। शुरू से ही वे काली के भक्त थे। गांव में भी उनको काली नाम से ही सब लोग बुलाते हैं।इससे पहले कभी किसी मामले में जेल नहीं गए हैं।

चेन्नई और खजुराहो में आश्रम

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में कालीचरण का अकसर आना जाना रहता था। सबसे ज्यादा वे चेन्नई में रहे हैं। जहां उनका आश्रम भी है। वहीं खजुराहो में भी आश्रम है। कालीचरण ज्यादा समय दोनों जगह पर बिताते हैं।

Related Articles

Back to top button