देश
श्री राम तीर्थ मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पंजाब के लोगों के लिए किए ऐलान

अमृतसर: नव वर्ष पर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भगवान वाल्मीकि तीर्थ में नतमस्तक हुए उन्होंने धूना साहिब ट्रस्ट पहुंचकर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की गई। यहां उन्होंने प्रैस वार्ता करते हुए पंजाब के लोगों के लिए ऐलान किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जी का सपना था कि सभी वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। 70 वर्ष बाद भी बाबा साहेब का यह सपना अधूरा है। इस मुद्दे पर केजरीवाल के कहा कि वह बाबा साहेब का यह सपना वह पूरा करेंगे। गरीब वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सभी कच्चे सफाई कर्मचारियों को भी पक्का किया जाएगा और सीवरमैनों को सफाई मशीने दी जाएंगी।