संभागीय कोविड अस्पताल को जल्द करें अपडेट: अंशिका

बिलासपुर। शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टर अंशिका पांडेय संभागीय कोविड अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुचीं। इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल को जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोरोना मरीज भर्ती करने के बाद उपचार में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी होती जा रही है। बुधवार को 17 तो गुरुवार को 31 मरीज मिल चुके हैं।
ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि अब तीसरी लहर की चिंता बढ़ गई है। जिले के साथ पूरे राज्य में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मरीजों को स्तरीय उपचार देने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार की सुबह संयुक्त कलेक्टर अंशिका पांडेय संभागीय कोविड अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही मशीनों की स्थिति का जायजा लिया।
साथ ही पोर्टेबल हेल्थ यूनिट को परखा। इसके बाद उन्होंने असपताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कमियों को दूर किया जाए। मालूम हो कोविड अस्पताल बीते छह महीने से बंद है। ऐसे में साफ सफाई के साथ वार्ड में सुधार की आवश्यकता है और चिकित्सीय मशीन को एक बार फिर से जांच करनी है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन अपडेट में जुट गया है। आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर सभी खामियां दूर कर लिया जाएगा।
बच्चों के 40 बेड तैयार
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में बच्चों के उपचार के लिए भी तैयारी की जा रही है। इसी के तहत अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बेड का विशेष वार्ड तैयार कर लिया गया है। जरूरत पड़ते ही इसका उपयोग शुरू कर दिया जाएगा।