छह हजार खुराफाती किए गए पाबंद, नौ हजार को भेजा नोटिस

हापुड़ : विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। चुनाव से पहले खुराफातियों को चिह्नित किया जा रहा है। अभी तक पुलिस ने जनपद के करीब छह हजार लोगों को पाबंद किया है। करीब नौ हजार लोगों ने नोटिस भेजा गया है। बीट सिपाहियों और पहचान एप की मदद से सत्यापन करने के बाद ही सूची तैयार की जा रही है। हिसा होने के अंदेशे को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। वांछित व जेल से छूटे अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस धारा में किए गए पाबंद : एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आइपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 107/16 के तहत शांतिभंग की आशंका में लोगों को पाबंद किए जाने का प्रावधान है। धारा 107/16 के तहत पुलिस की रिपोर्ट के तहत मजिस्ट्रेट संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करता है। इसके बाद उस व्यक्ति को अदालत में हाजिर होकर मुचलका भरना पड़ता है। पाबंद की अवधि छह महीने तक की होती है। इसे साल भर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। दो से पांच लाख से किया जाएगा मुचलका पाबंद : एएसपी ने बताया कि चुनाव से पहले खुराफातियों को पाबंद किया जा रहा है। इस बार पाबंदी की रकम दो से पांच लाख तक रखी गई है। जिस स्तर का खुराफाती होगा, उस पर पाबंदी की रकम भी उसी हिसाब से रखी जाएगी। बीट सिपाही खुराफातियों की सूची तैयार कर रहे हैं। इस सूची का अपने स्तर से थाना प्रभारी और सीओ सत्यापन करेंगे। यह बोले अधिकारी : विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। अति संवेदनशील व संवेदनशील गांवों की निगरानी की जा रही है। जिससे भी शांतिभंग का खतरा है उसे पाबंद किया जा रहा है। गड़बड़ी कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।
-दीपक भूकर, एसपी हापुड़ पुलिस कार्रवाई का विवरण :
थाने का नाम नोटिस की संख्या पाबंद की संख्या
कोतवाली नगर 2175 1470
थाना देहात 692 457
थाना बाबूगढ़ 615 479
थाना पिलखुवा 1876 965
थाना धौलाना 1222 712
थाना हाफिजपुर 792 342
थाना गढ़मुक्तेश्वर 883 572
थाना सिभावली 692 356
थाना बहादुरगढ़ 852 442