राजस्थान : बेगू क्षेत्र के एक खेत में गेहूं की खेती की आड़ में अवैध अफीम की खेती का मामला सामने आया है। पुलिस ने अवैध अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बेगू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत से 440 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए हैं। मामला बेगू क्षेत्र के रायती से गुलाना जाने वाले मार्ग पर ब्राह्मणी नदी के पास का है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना अधिकारी बेगू भगवान लाल पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ रात को रायती से गुलाना की तरफ गश्त कर रहे थे। इस दौरान रात में ब्राह्मणी नदी से पहले गेहूं के खेत में एक व्यक्ति पानी की पिलाई कर रहा था। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वहां से भागने लगा। इस पर टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसकी और खेत की जांच की गई तो पता चला कि खेत में गेहूं की फसल व बरसी की फसल के बीच बनी डोली पर अवैध अफीम बोई गई हुई थी। आरोपी गुलाना थाना बेगू निवासी 65 वर्षीय भवानीशंकर को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.