ग्वालियर में एटीएम कटर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर मुरैना के बीच हाइवे के पास एक ढाबे के करीब ग्वालियर पुलिस का एटीएम काटने वाले मेवाती गैंग से सामना हो गया। इस दौरान पुलिस व मेवाती गैंग के बीच में फायरिंग भी हुई। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्याें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गैंग के पास से पुलिस एक क्रेटा वाहन व हथियार बरामद हुए है। ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी को बुधवार रात को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हाइवे पर मुरैना की तरफ छुन्नू ढाबे पर एटीएम काटने वाली मेवाती गैंग के लोग मौजूद हैंं। एसएसपी ने एएसपी ऋषिकेष मीणा और सीएसपी रवि भदौरिया के साथ पुलिस बल को भेजा। मौके पर जब पुलिस टीम ने आरोपितों को घेरने का प्रयास किया। लेकिन आरोपित मौके से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस नेे घेराबंदी कर तीन आरोपितों को दबोच लिया। दबोचे गए आरोपित एटीएम काटने वाली मेवाती गैंग के सदस्य थे। पकड़े गए आरोपित हरियाणा के शिकारपुर गांव के मुनफेद खान, शाजिद खान, फजल खान हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से क्रेटा वाहन पकड़ा है। क्रेटा वाहन पर छत्तीसगढ़ नंबर सीजी 04 एनटी 0982 मिली। साथ ही वाहन में पुलिस को हरियाणा नंबर की प्लेट एचआर 28 ईपी 9056 भी मिली। बताया जाता है कि वाहन छत्तीसगढ़ पुलिस के किसी सिपाही की है। कार से पुलिस को पिस्टल व अन्य एटीएम काटने के उपकरण मिले हैं। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पकड़ा गया है शाजिद देवास लूट में भी शामिल है। आरोपितों से अभी और पूछताछ की जा रही है। जिससे एटीएम काटने की अन्य घटनाओं का पता किया जा सके।

क्रेटा पसंदीदा वाहन है एटीएम कटर गैंग का

एटीएम कटर गैंग से पुलिस को फिर से क्रेटा वाहन ही बरामद हुआ है। पहले भी एटीएम कटर गैंग से यह वाहन बरामद किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक गैंग काे यह वाहन इसलिए अधिक पसंद है क्योंकि इसमें एटीएम काटने के उपकरण व सिलेण्डर आसानी से आ जाते हैं। साथ ही हाइवे पर यह वाहन तेज गति से दौड़ता भी है। ऐसे में गैंग के लोग आसानी से भाग निकलते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.