नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 351 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान रूबी (26) निवासी जेजे कॉलोनी, द्वारका, गीता (59) निवासी नजफगढ़ के रूप में हुई है। वहीं एक आरोपित मोनिका (40) उत्तम नगर की रहने वाली है।पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 7 फरवरी को एक महिला रूबी द्वारा अवैध हेरोइन नशीली दवाओं की बिक्री के बारे में एक इनपुट प्राप्त हुआ था।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर महिला को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद की गई, जिसमें हल्के लाल रंग का पदार्थ मिला हुआ था, जिसकी फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई।पूछताछ में रूबी ने खुलासा किया कि उसने बरामद हेरोइन ड्रग गीता से खरीदी थी। डीसीपी ने कहा, “रूबी की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारा और नजफगढ़ इलाके से गीता को गिरफ्तार कर लिया।” गीता के कब्जे से कुल 31 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उसके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आगे की जांच जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.