रतलाम के पास खड़े ट्रक से टकराई निजी यात्री बस, दो की मौत, 17 घायल

रतलाम ।   महू- नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई व 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक बस ड्राइवर व दूसरा सहायक ड्राइवर है। ड्राइवर स्ट्रेरिंग में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब पांच बजे सरवन जमुनिया के समीप ट्रक और बस में भीषण हादसा हो गया। इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस ट्रक से जा टकराई। इससे बस ड्राईवर। 45 वर्षीय रईस पठान पुत्र अब्दुल रहमान पठान निवासी पांसल चौराहा एकता नगर, भीलवाड़ा (राजस्थान) व 55 वर्षीय साबिर पुत्र मोहम्मद यूसुफ अब्बासी निवासी काजी खान की मस्जिद जावरा रोड, रतलाम की मौत हो गई। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर होने से हुई आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस में सवार घायलों की चीखे गूंज उठी। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया

ये हुए घायल

19 वर्षीय हिना पत्नी बाबूलाल निवासी ग्राम निकुंभ, 22 वर्षीय कल्पना पत्नी किशन सिंह सारंगदेव निवासी ग्राम घोड़ों का खेड़ा, 20 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह गौड़ निवासी निवासी घोड़ो का खेड़ा, 32 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत निवासी रावतपुरा उदयपुर, 55 वर्षीय प्रणव लाल पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी नाहरपुरा उदयपुर, 70 वर्षीय भूरा पुत्र गुलाब सिंह मीणा निवासी बड़ीसादड़ी, 24 वर्षीय हंसराज पुत्र जेदू राम चौधरी निवासी भीलवाड़ा, 24 वर्षीय शंभू पुत्र किशन गुर्जर निवासी उदयपुर, 35 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मोहन खटीक निवासी निकुंभ, 55 वर्षीय सुरेश पुत्र कालू लाल खटीक निवासी निकुंभ, 42 वर्षीय हितेश पुत्र उदयलाल करेला निवासी नीमच, 22 वर्षीय दीपक पुत्र श्यामलाल गुर्जर निवासी नीमच, 32 वर्षीय जगदीश पुत्र गोपाल जाट निवासी भीलवाड़ा, 28 वर्षीय रामलाल पिता शंकरलाल जाट निवासी सांवरिया जी, 30 वतशिय गोपाल 30 निवासी सोनई भीलवाड़ा, 28 वर्षीय राजा राम पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी पाली, 20 वर्षीय गोपाल नाथ पुत्र बंसी नाथ निवासी ग्राम मनसा जिला भिलवाड़ा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.