
भोपाल: गांधी जयंती पर बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश भर में रैली का आयोजन किया। इस दौरान दोनों पार्टियों के नेता गांधी के बताए मार्ग पर चलने की बात करते जनकर आए। साथ ही गांधी की विचारधारा को लेकर राजनीति भी की। भाजपा की रैली पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि ‘बीजेपी स्पष्ट करे के वह नाथूराम गोड़से को देशभक्त मानती है या नहीं’।
digvijaya singh
✔@digvijaya_28
भाजपा ने तय किया है कि उनके नेता गण २/१०/२०१९ से ले कर ३०/१०/२०१९ तक पंचायतों में १५० किमी की पद यात्रा करेंगे। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भाजपा को महात्मा गॉंधी की याद तो आई।
मेरा उन्हें सुझाव है कि गॉंधी जी के जो प्रमुख सामाजिक परिवर्तन के विषय थे उन पर वे जनता में चर्चा अवश्य करें।
यदि वे नाथूराम गोडसे को देश भक्त मानते हैं तो उन सभी को जो गोडसे को महात्मा गॉंधी का हत्यारा मानते भाजपा की पद यात्रा का विरोध करना चाहिये।