आज फिर देशवासियों से मन की बात करेंगे पीएम मोदी, दूसरे कार्यकाल का दूसरा कार्यक्रम

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज दूसरी बार देशवासियों से मन की बात करेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी के जरिए देश के लोगों से जुड़ेंगे। बता दें कि अपने पहले कार्यकाल से पीएम मोदी ने हर महीने के आखिरी रविवार को देश के लोगों से जुड़ने के लिए मन की बात कार्य़क्रम शुरू किया था। जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल मेें भी जारी है। पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 53 बार रेडियो के जरिए देशवासियों से मन की बात की है।
वहीं दूसरे कार्य़काल में यह उनका दूसरा कार्यक्रम है। हाल ही में पीएम मोदी ने मन की बात के लिए सुझाव मांगे थे। बता दें कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश-दुनिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रेडियो के अलावा नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर भी सुना जा सकता है। आकशवाणी हिंदी प्रसारण के बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे प्रसारित करता है।