ब्रेकिंग
सिवनी की कॉलोनियों में मुंह ढंके बाइकर्स पर सवाल: कहीं संदिग्ध गतिविधि का संकेत तो नहीं? राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौ वंश की समस्या: मंत्री का बयान और धरातल की हकीकत सोनु पारासर हत्याकांड: डूंडासिवनी पुलिस जल्द करेगी खुलासा, मुख्य संदिग्ध हिरासत में थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा? होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ धमका पति… देखते ही दीवार फांदकर भागी बीवी...
मनोरंजन

इस वजह से खुद ही घर की सफाई करने लगी थीं Deepika Padukone

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर दिखने को तैयार हैं। जल्द ही दीपिका पादुकोण की दो फिल्में रिलीज होने वाली है और ये फिल्म किरदार के आधार पर काफी अलग-अलग हैं। इन फिल्मों का नाम है छपाक और 83।

छपाक में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि 83 में वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। दीपिका दोनों फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्हें दो अलग-अलग किरदार के लिए शूट करने में काफी मुश्किलों का सामना करनी पड़ रहा है।

दोनों किरदार काफी अलग और चैलेंजिंग हैं। अपने नए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उन्होंने इन दो बड़े किरदारों को जस्टिस करने के लिए किस तरह खुद को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने दो महिलाओं के किरदार के लिए तैयारी कर रही हैं। दीपिका ने बताया कि एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर के लिए स्विच करना आसान नहीं होता है। उनका मानना है कि एक आर्टिस्ट के साथ उनका कैरेक्टर लंबे समय तक साथ रहना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जब उन्हें किरदार स्विच करना होता है तो वो घर की सफाई करती थीं। वो एसिड अटैक पीड़िता से कपिल देव की पत्नी रोमी देव के कैरेक्टर में ढलने के लिए घर की सफाई करती थीं। दीपिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक कैरेक्टर पूरी तरह से आपके अंदर से नहीं निकलना चाहिए। मैं घर में सफाई और घर की चीजों को मैनेज करने का काम किया करती थी। इससे मुझे लक्ष्मी से रोमी देव के कैरेक्टर में ढलने में मदद मिली। इससे मेरा तनाव कम होता है और मेरे दिमाग को शांति मिलती है।’

बता दें कि दीपिका की एक फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पति का किरदार निभा रहे हैं और यह फिल्म 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। वहीं फिल्म 83 कपिल देव के जीवन पर बन रही है, जिसमें कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे। फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button