
नई दिल्लीः जीएसटी काउंसिल की गोवा में होने वाली बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मीडिया के मुखातिब हुई। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कंपनी और कारिबारियों को बड़ी राहत देते हुए कॉरपोरेट टेक्स घटाने का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस सबंध में पहले से ही अध्यादेश लाया जा चुका है।
निर्मला सीतारमण ने कही ये अन्य बातें
-निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा
– मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा
– बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा
– सरकार को इस ऐलान के बाद 1.45 लाख करोड़ का राजस्व घाटा होगा
– इक्विटी कैपिटल गेंस पर से सरचार्ज हटा दिया गया है
– शेयर बायबैक पर 20 फीसदी का बढ़ा हुआ टैक्स नहीं लगेगा।
इसके साथ ही MAT यानी मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स खत्म कर दिया गया है। दरअसल, यह टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है जो मुनाफा कमाती हैं, लेकिन रियायतों की वजह से इन पर टैक्स की देनदारी कम होती है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 115JB के तहत MAT लगता है।
निर्मला सीतारमण के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेंसेक्स 900 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 250 अंकों की बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 37 हजार के पार कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने 11 हजार के स्तर को टच कर लिया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी दर्ज की गई।यह आम बजट के बाद पहली बार है जब बाजार में कारोबार के दौरान पकड़ दिखी।