ब्रेकिंग
सिवनी कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: चोर और स्नेचर गिरफ्तार, ₹1.39 लाख का माल बरामद डुंडा सिवनी पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा पर चर्चा आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, दिशा सालियान केस में मिली क्लीन चिट आपके पास भी है दिल्ली में पुरानी गाड़ी तो नो टेंशन, इस 3 जुगाड़ से आपकी कार नहीं होगी कबाड़ क्या चीन का व्यक्ति बन सकता है दलाई लामा का उत्तराधिकारी? खुद धार्मिक गुरु ने दिया जवाब अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत ऑपरेशन मेड मैक्स: एक गाड़ी की जांच से खुला इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट, ऐसे समझें पूरा नेटवर्क, अमित शाह... नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला?
देश

फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस विधायक को किया गया नजरबंद

फरीदाबाद। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार यानी आज फरीदाबाद शहर में हैं। वे जिला परिवाद और कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। मीटिंग भी इस समय चल रही है। चौटाला के शहर में होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा और पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता जगन डागर को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद जगन डागर के निवास पर विधायक नीरज शर्मा को पुलिस ने नजरबंद किया है। यानी उन्हें जगन डागर के घर में पुलिस ने कैद कर दिया है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता काले झंडे दिखाना चाहते थे। इसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को करना था। पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई थी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में कोई बाधा न पहुंचे इसलिए विधायक नीरज शर्मा समेत कुछ स्थानीय नेताओं को घर में कैद कर दिया गया है। अब वे पुलिस की मर्जी के बगैर अगले आदेश तक नजरबंद ही रहेंगे। माना जा रहा है कि चौटाला के शहर से जाने के बाद इन नेताओं की नजरबंदी हटाई जाएगी।

किसानों के मुद्दे पर दिखाना चाहते काले झंडे

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और काग्रेस कार्यकर्ता केंद्र के तीनों कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाना चाहते थे। कांग्रेस नेता डिप्टी सीएम का विरोध कर किसानों के मुद्दे पर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते थे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चौटाला हरियाणा सरकार में भाजपा के साथ हैं और उन्हें केंद्र पर किसानों के मुद्दे पर दबाव बनाना चाहिए।

बता दें कि जिला परिवाद और कष्ट निवारण समिति की बैठक में प्रवेश करने से पूर्व आम आदमी को विभिन्न तरह की जांच से गुजरना पड़ रहा है। सेक्टर 12 बोर्ड से लेकर आयोजन स्थल हुडा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 में जगह-जगह पुलिस तैनात है।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। कृषि सुधार कानून का विरोध के आंदोलन के चलते पुलिस की कड़ी जांच चल रही है। जिला परिवार एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button