ब्रेकिंग
बारापत्थर क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक: वीआईपी जोन में जनजीवन प्रभावित सिवनी की कॉलोनियों में मुंह ढंके बाइकर्स पर सवाल: कहीं संदिग्ध गतिविधि का संकेत तो नहीं? राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौ वंश की समस्या: मंत्री का बयान और धरातल की हकीकत सोनु पारासर हत्याकांड: डूंडासिवनी पुलिस जल्द करेगी खुलासा, मुख्य संदिग्ध हिरासत में थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा?
देश

बंगाल में गौ तस्करी, लव जिहाद को रोकने में TMC असफल; 2 मई के बाद दिखेगा बदलाव – योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस व राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा, ‘मैं बंगाल सरकार व ममता दीदी से आग्रह करना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जिसने अयोध्या में भगवान राम के श्रद्धालुओं पर गोली बरसाई। अब उस सरकार का हाल आप देख सकते हैं। अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बारी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल में ‘जय श्री राम’ के नारे की अनुमति नहीं है लेकिन यहां की जनता इसे आगे जारी नहीं रहने देगी।’

पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल बढ़ गई है। इस क्रम में भाजपा के दिग्गज नेता मंगलवार को बंगाल दौरे पर हैं। यहां के मालदा जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमेशा से भारत में पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का प्रतीक रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां क्रांति हुई थी।’ पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यानाथ ने कहा, ‘आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बंगाल सरकार व ममता दीदी से आग्रह करना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जिसने अयोध्या में भगवान राम के श्रद्धालुओं पर गोली बरसाई। अब उस सरकार का हाल आप देख सकते हैं। अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बारी है।’

उन्होंने आज कहा, ‘जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है। आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है।’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल परिवर्तन का वाहक रहा है, आज बंगाल में परिवर्तन की बेला है। मालदा से लाइव जुड़िये…’ मुख्यमंत्री ने बंगाल निकलने से पहले ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार बंगाल…, सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन… जय श्री राम।’

Related Articles

Back to top button