ब्रेकिंग
कांग्रेस नेता राजा बघेल और उनके परिवार से बाइकर्स ने की बदसलूकी, मामला थाने पहुंचा सिवनी में 'पत्रकार' की आड़ में सफेद पाउडर का धंधा! पुलिस कनेक्शन भी सवाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सिवनी पुलिस ने योग कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ जीवन शैली का दिया संदेश बारिश से तरबतर हुई दिल्ली, कई इलाकों में झमाझम… भीषण गर्मी से राहत जिससे जवाब चाहिए था, वही सबूत मिटा रहा… राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर ‘मैच फिक्स’ का आरोप Viral Video: मगरमच्छ के जबड़े में था वाइल्डबीस्ट, अचानक आए हिप्पो ने निकाल दी शिकारी की सारी हेकड़ी,... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ईशा फाउंडेशन की बड़ी पहल, 10000 से अधिक सैनिकों को कराया योगाभ्यास ‘ए बेटा रुक जा, ऐसा न कर…’ Video कॉल पर मां के सामने ही बेटे ने लगा ली फांसी, सुसाइड से सदमे में परि... ‘प्रोफेसर, रिसर्च छात्रा और…’ IIT छात्र अंकित के वो 3 गुनहगार, बेटे के सुसाइड पर क्या बोले पिता? जेठ जी के बेटे से हुआ प्यार, बहू ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई बोला- ऐसे चाची-भतीजे पर लानत है
खेल

India vs England, World Cup 2019: इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत

बर्मिंघम। इंग्लैंड ने रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की। इंग्लैंड ने 11 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर विजय शंकर की जगह रिषभ पंत को शामिल किया। इंग्लैंड ने भी दो बदलाव कर जेम्स विंस की जगह जेसन रॉय को और मोईन अली की जगह लियाम प्लंकेट को शामिल किया।

इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो की स्थिति वाला मैच है क्योंकि वह इंग्लैंड 7 मैचों से 8 अंक बनाकर पांचवें क्रम पर है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शेष बचे दोनों मैच जीतना है। भारत 6 मैचों से 11 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर है।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपराजेय बनी हुई है। उसने पांच मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। केएल राहुल भी दिखाना चाहेंगे कि बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मोहम्मद शमी भी अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए भुवी की वापसी की राह में मुश्किलें और बढ़ाना चाहेंगे।

इंग्लैंड को अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने होंगे। वह इन दोनों टीमों को वर्ल्ड कप में 1992 के बाद से हरा नहीं पाया है। इसके चलते इयोन मॉर्गन की टीम की समस्या बढ़ गई है। इंग्लैंड दो प्रमुख खिलाड़ियों जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर की चोट से जूझ रहा है। यदि इनकी चोट गंभीर नहीं हुई तो वह इन दोनों को मैदान में उतारेगा। लेकिन इस मैच के खेलने से इन्हें यदि लंबा नुकसान होने वाला हो तो इन्हें आराम दिया जाएगा। इंग्लैंड ने दोनों को मैदान में उतारा।

आंकड़ों में भारत का दबदबा :

– भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 99 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से भारत ने 53 मैच जीते जबकि इंग्लैंड 41 मैच ही जीत पाया है। इनके 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 मैच हुए है जिनमें से भारत और इंग्लैंड ने 3-3 मैच जीते जबकि इनका एक मैच टाई रहा है। यह मैच 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था।

– आईसीसी वनडे रैंकिंग की इन दो टॉप टीमों के बीच पिछले कुछ समय से जोरदार संघर्ष देखने को मिला है। इंग्लैंड की इस टीम ने पिछले दो सालों में अपना रिकॉर्ड बेहतर किया है और इस लिहाज से देखा जाए तो भारत के खिलाफ हुए पिछले 10 मैचों में से 6 मैचों में उसने जीत दर्ज की जबकि भारत 4 मैच ही जीत पाया है।

टीमें – इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्रसिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button