पेट्रोल-डीजल के दामों ने फिर से रुलाई जनता, 70 रुपये लीटर से भी पहुंचा पार

महाराष्ट्रः राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेद्र फड़णवीस पर कुल साढ़े सात लाख रुपये (कुल 7,44,981) का पानी का बिल बकाया है। इसी कारण देवेंद्र फड़णवीस को बॉम्बे नगरपालिका (BMC) ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास ‘वर्षा’ को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।। बताया जा रहा है कि डिफॉल्टरों की लिस्ट में सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि 18 अन्य मंत्री भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि बॉम्बे नगरपालिका पर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है. और ये कब्जा बीते लंबे समय से बरकरार है। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ही चुनाव लड़ने जा रही है। देवेंद्र फडणवीस जल्द ही राज्य में एक रथ यात्रा निकालने वाले हैं, जिसके जरिए वह हर विधानसभा को कवर करेंगे। चुनाव से पहले सामने आई ये लिस्ट विरोधियों को मुख्यमंत्री पर निशाना साधने का मौका दे सकती है।