ब्रेकिंग
‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 20 पर FIR… भीलवाड़ा में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया: उद्धव के साथ आने पर बोले राज ठाकरे दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर में मिलीं 3 लाशें, दो थे भाई; मौत की वजह बनी पहेली
देश

ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का US को मैसेज, राहुल बोले- जितनी छाती पीट लें, मोदी झुक जाएंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा अटैक किया है. इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर लेकर घेरा है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. इसी बीच जब अब इस डील को लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया. तभी पीयूष गोयल के बयान पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कमेंट किया है.

मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर कहा, बातचीत चल रही है, लेकिन भारत किसी भी समय सीमा के दबाव में नहीं है. डेडलाइन से ऊपर राष्ट्रहित है. राहुल गांधी ने उनके इसी बयान को लेकर अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने किया तीखा हमला

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक खबर पोस्ट की है जिसमें पीयूष गोयल का बयान लिखा है कि डेडलाइन से ऊपर राष्ट्रहित है. इसी बयान पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों पर गौर करें, मोदी-ट्रंप टैरिफ की समय सीमा के सामने झुक जाएंगे.

Rahul Gandhi Tweet

ट्रेड डील पर पीयूष गोयल ने दिया US को मैसेज

जहां एक तरफ राहुल गांधी ने पीयूष गोयल को घेरा है. वहीं, दूसरी तरफ मंत्री पीयूष गोयल ने इस डील को लेकर कहा, कोई भी समझौता तभी होगा जब वो देश के हित में होगा. उन्होंने बताया कि कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे मामले अभी भी सुलझे नहीं हैं.

पीयूष गोयल ने कहा कि दो देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तभी संभव होता है, जब दोनों देशों को फायदा हो. भारत के हितों को सुरक्षित रखते हुए, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अगर अच्छी ट्रेड डील बनती है तो भारत को विकसित देशों के साथ डील करने में कोई दिक्कत नहीं है.

टैरिफ की डेडलाइन हो रही खत्म

दरअसल, भारत दबाव में ट्रेड डील नहीं करेगा यह बयान इस समय सामने इसीलिए आ रहा है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 100 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए थे, जिनमें भारत पर भी 26% का टैरिफ लगाया गया था. हालांकि, इसके बाद अमेरिका ने 90 दिनों के लिए इन टैरिफ पर रोक लगाई, अब टैरिफ पर लगाई गई यह रोक 9 जुलाई को समाप्त हो रही है. यही वजह है कि इस डील को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button