देश
ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का US को मैसेज, राहुल बोले- जितनी छाती पीट लें, मोदी झुक जाएंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा अटैक किया है. इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर लेकर घेरा है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. इसी बीच जब अब इस डील को लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया. तभी पीयूष गोयल के बयान पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कमेंट किया है.
मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर कहा, बातचीत चल रही है, लेकिन भारत किसी भी समय सीमा के दबाव में नहीं है. डेडलाइन से ऊपर राष्ट्रहित है. राहुल गांधी ने उनके इसी बयान को लेकर अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है.