दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें

दिल्ली वासी हैं तो भी शायद आपने यहां का हर कोना एक्सप्लोर न किया हो और अगर आप किसी और जगह के रहने वाले हैं तब तो इस शहर को समझने में आपको थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, इसके लिए अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए. इससे न सिर्फ आप दिल्ली के रास्तों को बल्कि यहां के लोगों को भी समझ पाएंगे. दिलवालों की दिल्ली में कई ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगहें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यहां पर एक मिनी लद्दाख भी है. हां आपको पहाड़ों जैसी बर्फ की चादर देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन खूबसूरती और वाइब बिल्कुल लद्दाख वाली आएंगी. इसी वजह से ये जगह मिनी लद्दाख कहलाती है.
देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज कई टूरिस्ट पहुंचते हैं, जिनमें विदेशियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा बहुत सारे लोग यहां प्रवासी हैं जो काम की तलाश, अपने सपनों को पूरान करने से लिए यहां का रुख करते हैं. वजह जो भी हो अगर आप इस शहर में हैं तो घूमना तो बनता ही है. चलिए जान लेते हैं कि कहां है मिनी लद्दाख.