बस इतनी सी थी गलती, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला… भीलवाड़ा में युवक की मॉब लिंचिंग

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के अति संवेदनशील कस्बे जहाजपुर में एक बार फिर साम्प्रदायिक तनाव फैल गया. इस कारण कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जहाजपुर में शुक्रवार शाम को एक युवक की कार, समुदाय विशेष के आलू-प्याज लगाने वाले व्यक्ति के ठेले से टकरा गई. इससे आक्रोशित लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर डाली. इसके कारण हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और जहाजपुर थाने के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लग गए.
वहीं, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हिंदू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया कि यह घटना अचानक हुई है, जिसमें टोंक शहर के चार युवक कार लेकर जहाजपुर आए थे. उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ने से वह आलू प्याज के एक ठेले से टकरा गई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक सीताराम को पीट-पीटकर लोगों ने मार डाला.