मध्यप्रदेश
पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा परिवार

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक लुटेरी दुल्हन गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस गैंग की महिला ने अपने पति को अपना भाई बताकर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली. यही नहीं महिला के पति ने ही उसकी दूसरी शादी करवाई. फिर गैंग ने मिलकर मिलकर नकदी और जेवर चुरा लिए. ये मामला जिले के चाचरिया पुलिस चौकी इलाके का है.
पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. इसमें महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आसमा, रामदास, कैलाश चौहान, इस्लाम सिंह बर्डे और हीरालाल बर्डे है. आसमां और रामदास पति-पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि अलीराजपुर जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के वरदला के एक युवक नान सिंह की शादी नहीं हो रही थी.