दिल्ली में और बढ़ेगी ठंड, UP-बिहार में भी गिरेगा पारा… जानें कैसा रहेगा अगले दो दिन का मौसम

उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड के बीच बारिश और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के साथ ही मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 2 से 3 सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं देश के पूर्वी हिस्से में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का अनुमान है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान शून्य से नीचे रह सकता है.

आईएमडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. वहीं दिल्ली में 13 जनवरी को कोल्ड डे की चेतवानी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं इन राज्यों के न्यूनतम तापमान में भी 2-3 सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली में कोल्ड डे की चेतावनी

वहीं आने वाले दिनों मे उत्तराखंड का तापमान 1 से 5 सेल्सियस रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तर-पूर्व, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान 6 से 12 सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में तापमान में 2 से 6 सेल्सियस तक गिरावट दर्ज किया गया है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर – लद्दाख, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 1 से 5 सेल्सियस बढ़ा है. वहीं दिल्ली में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्यों में भी कोल्ड डे की चेतावनी

वहीं 12 जनवरी से 16 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है. वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 13 और 14 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में 13 जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.